नगर निगम ने लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए वार्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किए


होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा 
नगर निगम होशियारपुर की कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय सरकार विभाग, पंजाब के दिशा-निर्देशों के तहत आम जनता को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में वार्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनका कार्य लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाना होगा। इसमें संयुक्त कमिश्नर नगर निगम को प्रभारी अधिकारी,  एक्सियन को वार्ड कंट्रोलिंग अधिकारी और सूबेदार गुरमेल सिंह को वार्ड कोआर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है, साथ ही विभिन्न वार्डों के लिए वार्ड नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। ये वार्ड नोडल अधिकारी अपने-अपने आवंटित वार्डों के ओवरआल इंचार्ज होंगे, जिससे इन वार्डों में सीवरेज, सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सड़कों आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उसका मौके पर ही निपटारा करवाया जाएगा।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा पहले ही जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर 01882-220322 और व्हाट्सएप शिकायत नंबर 94634-97791 जारी किए गए हैं, जिन पर आम जनता नगर निगम से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत कार्यालय समय के दौरान दर्ज करवा सकती है। इसके अलावा, सूबेदार गुरमेल सिंह को वार्ड कोआर्डिनेटर के रूप में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक और दोपहर 03:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक नगर निगम कार्यालय में तैनात रहेंगे। इसलिए, सभी शहरवासी अपनी समस्याओं के संबंध में उपरोक्त नंबरों या उपरोक्त कर्मचारी से दिए गए समय के अनुसार संपर्क करके समाधान करवा सकते हैं।

Comments