लोकसभा मैंबर डॉ. चब्बेवाल बस्सी गुलाम हुसैन पहुंचे, हालातों का लिया जायजा -अधिकारियों को दिए निर्देश, गांव और शहर के बीच जल्द संपर्क स्थापित किया जाए

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
        रविवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण गांव बस्सी गुलाम हुसैन को होशियारपुर शहर से जोडऩे वाली मुखय सडक़ बाढ़ के पानी में बह जाने की सूचना मिलते ही होशियारपुर से लोकसभा सदस्य डॉ. राज कुमार चब्बेवाल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया तथा गांव वासियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी भी तरह की मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत प्रभाव से लोगोंं को जरूरी सहायता मुहैया करवाएं। डॉ. चब्बेवाल ने इस समय लोगोंं की फसलों और पशुओं के हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी हासिल की तथा लोगों को भरोसा दिलाया कि वह यह जानकारी पंजाब सरकार तक पहुंचाकर लोगों को मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे। डॉ. चब्बेवाल ने इस समय कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है जिसे इंसान तो नहीं रोक सकता लेकिन हम लोगों को इस स्थिति से बाहर निकालने की क्षमता जरूर रखते हैं, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस प्राकृतिक आपदा के कारण पैदा हुए मुश्किल हालातों के लिए आपदा फंड से तुरंत पैसे जारी करने और गांव व शहर के बीच संपर्क फिर से स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति न आए इसके लिए गांव व होशियारपुर शहर के बीच स्थायी संपर्क स्थापित करने के लिए एक पुल का निर्माण भी किया जाएगा। डॉ. चब्बेवाल ने गांव वासियों को भरोसा दिलाया कि वह हर समय उनकी सेवा में हैं और जब तक यह समस्या हल नहीं हो जाती वह इस मामले पर निजी तौर पर नजर रखेंगे।


Comments