=
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
यह शरीर नाशवान है अगर मानवता की सेवा में काम आ जाए तो इससे बड़ा कोई कार्य नहीं , इसी सोच पर आज मैंने और मेरी धर्मपत्नी नीति तलवाड़ ने मरणोपरांत अपना शरीर दान करने का निर्णय लिया है। उपरोक्त शब्द समाज सेवी तलवाड़ दंपति द्वारा मरणोपरांत अपना शरीर दान करने हेतु करवाए गए समारोह को संबोधित करते हुए संजीव तलवाड ने कहे ।
तलवाड ने कहा कि बहुत सी जीवनियों का इसलिए अंत हो जाता है कि उन्हें समय पर सही अंग उपलब्ध नहीं होते इसलिए हमने यह फैसला भी लिया है अगर किसी कारण से हमारी कार्डिएक अरेस्ट हो जाए तो हमारे अंग जरूरतमंद लोगों को दान कर दिए जाएं जिससे उनका जीवन बच सके। तलवार ने कहा कि हमारे इस प्रण के लिए हमारे परिवार के सदस्य वचनबद्ध रहेंगे और यह सारी क्रिया रोटरी आई बैंक और कॉर्नेल ट्रांसप्लांट सोसाइटी द्वारा पूर्ण की जाएगी।
इस मौके समिति के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने तलवार दंपति की इस पहल को एक प्रेरणा दायक कदम बताते हुए कहा की कार्डिएक अरेस्ट पर अंगदान करने का निर्णय अपने आप में एक साहसिक कदम है उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग भी ऐसा निर्णय कर लें तो हर साल हजारों जिंदगियां बच सकती हैं इस मौके नारायण नगर सेवा समिति की अध्यक्ष श्री मति उषा किरण सूद ने भी मरणो उपरांत अपने शरीर दान का प्रण लिया।
Comments
Post a Comment