डिप्टी स्पीकर रौड़ी की ओर से गांव मज़ारा डिगरियां और महितापुर की पंचायतों को सोलर सिस्टम ट्रॉलियां भेंट
माहिल पुर/दलजीत अजनोहा
आज गांव मज़ारा डिगरियां और महितापुर में प्रगति के लिए एक और कदम उठाते हुए विधायक एवं डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने सोलर सिस्टम ट्रॉलियां भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गांवों की प्रगति और नवीनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सोलर ट्रॉलियों से गांवों की गतिविधियों में सुविधा होगी, रात के समय आवाजाही आसान होगी और ऊर्जा की बचत भी होगी।
इस अवसर पर गांवों के सरपंचों, पंचों और पंचायती सदस्यों ने श्री रौड़ी का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि वे गांवों की प्रगति के लिए हमेशा अग्रणी रहते हैं।
Comments
Post a Comment