होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
माई भारत होशियारपुर की ओर से भारत सरकार के प्रोग्राम ’’एक पेड़ मां के नाम’’ प्रोग्राम सिवल हस्पताल होशियारपुर में किया गया जिसमें एस.एम.ओं. डॉ.स्वाति शिमार, लॉयन क्लब के प्रधान लॉयन विजय अरोड़ा तथा एलायन्स क्लब के नार्थ मल्टीपल चेयरमैन एैली रमेश कुमार विशेष तौर पर पहुंचे। इस प्रोग्राम के सूत्रधार फैकुलिटी मैनेजर श्रीमति मोनिका कंडा तथा स्टाफ नर्स नीलम शर्मा तथा हरप्रीत कौर थे।
’’एक पेड़ मां के नाम’ प्र्रोग्राम को सफल बनाने के लिये एस.एम.ओ डॉ.स्वाति शिमार, लॉयन क्लब के लॉयन विजय अरोड़ा, डॉ.शिफा (ए.एन.ए. होशियारपुर) नर्सिंग की छात्रा कमलजीत कौर तथा रंगकर्मी अशोक पुरी ने हस्पताल के आगमन पार्क में अपनी-अपनी माता के नाम बॉटल-ब्रुश के पेडों को लगाया। इस अवसर पर यह भी संकल्प किया गया कि हरेक को चाहिये कि हम एक पेड़ अपनी माता के नाम पर लगायें तथा उनकी परवरिश करें। इसके उपरांत एस.एम.ओ. डॉ. स्वाति शिमार ने कहा कि पेड़ लगाना तथा उसको संभालना आज के समय के अहम ज़रूरत है। हमें चाहिये कि हम पेड़ लगाकर फोटो खिंचाकर भूल न जायें बल्कि इन पेड़ों को संभालने के लिये अपनी ज़िम्मेवारी समझे।
बहुरंग कलामंच होशियारपुर की ओर से हस्पताल के नर्सिंग सिस्टर सिकंदर कौर, कुलराज कौर तथा परमजीत कौर ने प्र्रोग्राम के मुख्य मेहमान डॉ.स्वाति शिमार को दौशाला देकर सम्मानित किया। आज के प्रोग्राम में एक साल के जुड़वों बच्चे तक्षवीर सिंह तथा तानवी कौर विशेष तौर उपस्थित थे। प्रोग्राम के अन्त में मैंडम शशि ने प्रोग्राम में भाग लेने वालों को रिफ्रैशमैंट दी।
Comments
Post a Comment