*स्वर्गीय अवतार सिंह नागपाल की अंतिम अरदास और श्रद्धांजलि समारोह 6 जुलाई को होगा/हरजीत सिंह नागपाल *अंतिम अरदास और श्रद्धांजलि समारोह गुरुद्वारा श्री सिंह सभा रेलवे रोड गढ़शंकर में 12 से 2 बजे तक होगा *माहिलपुर श्रेत्र के समाज सेवी जत्थेबंदियों और वकील भाईचारे की ओर से परिवार के साथ गहरा शोक व्यक्त किया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
श्रेत्र के प्रमुख समाज सेवक हरजीत सिंह नागपाल,तरलोक सिंह नागपाल और गुरमुख सिंह नागपाल के पिता अवतार सिंह नागपाल जी का पिछले दिनों अचानक देहांत हो गया था उनकी अंतिम अरदास और श्रद्धांजलि समारोह गुरुद्वारा सिंह सभा रेलवे रोड गढ़शंकर में 6 जुलाई को 12 बजे से 2 बजे तक होगा इस अवसर पर माहिल पुर गढ़शंकर और आस पास के क्षेत्र की समाज सेवी जत्थेबंदियों और वकील भाईचारे की के साथ साथ सियासी शख्सियतों की ओर से भी दिवंगत आत्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे
Comments
Post a Comment