मानव मुक्ति सेवा सोसायटी ने 50 लावारिस अस्थियों को हरिद्वार में किया विसर्जित

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा 
मानव मुक्ति सेवा सोसायटी, सर्व सांझा दरबार बजवाड़ा की तरफ से पंजाब के अलग-अलग शहरों से 50 लावारिस अस्थियों को पूरी श्रद्धा के साथ हरिद्वार ले जाकर विसर्जित किया गया। इस दौरान पूजा अर्चना की गई और सभी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बाबा रविंदर नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की तरफ से अब तक 1600 से अधिक लावारिस अस्थियों कनखल हरिद्वार में विसर्जित किया जा चुका है। इस मौके पर उनके साथ रक्तवीर सुमित गुप्ता व रश्मि बेरी भी मौजूद रहे।

Comments