होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
बल बल सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही नेशनल लेवल की ’सचदेवा स्टोक्स डायमंड ऑफ नॉलेज सीजन-4’ प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आज डी.सी. होशियारपुर, आशिका जैन जी द्वारा की गई। उनके द्वारा जालंधर से प्रतियोगी नैना भाटिया को रोल नंबर 1 भेजा गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा भी मौजूद रहीं। इसके साथ ही, डी.सी. आशिका जैन जी ने सोसायटी की हौसला अफजाई की और कहा कि ऐसे प्रयासों की बहुत ज़रूरत है जो बच्चों को प्रकृति, संस्कृति और ज्ञान के भंडार से जोड़ेंगे। उन्होंने स्कूलों को एक पत्र भी जारी करवाया कि ज़्यादा से ज़्यादा स्कूल इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लें। इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक प्रतियोगी रजिस्टर करवाने वाले शीर्ष 5 स्कूलों को सोसायटी द्वारा नामांकित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसका गूगल फॉर्म भी उपलब्ध है; आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 9530527559 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष हरकृष्ण, चेयरपर्सन रोज़ी शर्मा, महासचिव भूपिंदर कौर, और अकाउंट अध्यक्ष मोहन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment