होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव बोहन के जंज घर डाक्टर बी आर अम्बेडकर भवन ( बाहरले कोठे ) 3 अगस्त को प्रातः 11 बजे गांव के समूह महिलाओं की ओर से मिलकर तीज का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जायेगा तीया ग्रुप बोहन की सदस्यों ने बताया के बह पिछले 5 वर्षों से निरंतर गांव में तीज का त्योहार मनाती आ रही है और इस वर्ष भी बह गांव की सभी महलाएं मिलकर तीज मनाएगी
Comments
Post a Comment