द्वितीय इंडिया अकाई ओपन कराटे चैंपियनशिप में 380 कराटे खिलाड़ियों ने लिया भाग / वालिया


कपूरथला/दलजीत अजनोहा 
ऐमचयोर कराटे डू ऐसोसिएशन (रजि)इंडिया की ओर से द्वितीय इंडिया अकाई ओपन कराटे चैंपियनशिप 27 जुलाई 2025 को मंडी जज घर नजदीक मस्जिद चौक कपूरथला में प्रबन्धक सचिव गगनदीप कौर और सेंनसई एंवम तकनीकी डायरैक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में करवाई गई। इस चैंपियनशिप में अलग अलग जिलों,राज्यों क्लबों अकादिमयो से आए 380 कराटे खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन‌ किया। चैंपियनशिप का  शुभांरभ  युवा खेल भलाई बोर्ड एंवम ऐमचयोर कराटे डू ऐसोसिएशन (रजि) इंडिया के अध्यक्ष राजीव वालिया ने किया और चैंपियनशिप में भाग लेने वाले कराटे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे ही खेलों में आगे बढ़ते रहो और कहा कि कराटे मार्शल आर्ट्स तकनीक है।आज के युवाओं को आत्म रक्षा की तकनीक अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि छात्राओं के जीवन में खेलों का विशेष महत्व हैं। बहुत से छात्र तो खेलों के दम पर ही ऊंचे ऊंचे पदों को हासिल कर लेते हैं। छात्र देश के युवा है वे खेल गतिविधियों के द्वारा अनुशासित, स्वस्थ और आसानी से किसी भी परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। खेल जीवन के लिए अत्यंत जरुरी हैं जीवन में शिक्षा के इलावा खेलों में भी रुचि बहुत जरुरी हैं। उन्होंने सभी  शिक्षा संस्थाओं से अनुरोध किया कि वह छात्राओं को खेलों का महत्व समझाए और खेल कूद की व्यवस्था करें। इस चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के तौर पर सुरिंदर मोहन शर्मा, संकेत गुप्ता, दर्शन सिंह (पी सी आर इंचार्ज) खिलाड़ियों को आशीर्वाद देने पहुंचे। इन्होंने सभी विजेता  खिलाड़ियों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष राजीव वालिया , नवीन कुमार और उनकी टीम के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथियों और आए हुए सभी कोचों को सम्मानित चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया। 
इस मौके पर जसपाल सिंह पनेसर, रोशन लाल सभरवाल, राजिंदर कुमार,  राजदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, सेनसई योगेश कुमार(बटाला), सेनसई दरिंनद्र पाल(फगवाड़ा),सेनसई तेजिंदर पाल सिंह(होशियारपूर),सेनसई राहुल (गुरदासपुर), सेनसई विनोद कुमार(पठानकोट),सेनसई राम लखन( कपूरथला),सेंनसई इंद्रजीत सिंह (नकोदर),सेनसई राकेश रोशन(जालंधर),सेनसई ऊषा रानी ( नवांशहर),सेंनसई मोहित( चण्डीगढ़),सेंनसई सैम( भोगपुर), सेनसई अमरीत पाल सिंह( बटाला), सेनसई सोनम गुप्ता(पठानकोट), कोच लवप्रीत सिंह, कोच हरप्रीत कौर, कोच हरमीत सिंह(तरनतारन) शमिल हुए।

Comments