बाहोवाल ग्राउंड के लिए ट्यूबवेल सेवा: इंदरजीत सिंह बैंस की याद में परिवार की ओर से 3.5 लाख रुपये की सेवा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 
गांव बाहोवाल में जर्नैल मूला सिंह स्पोर्ट्स क्लब और ग्राम पंचायत की ओर से गांव के खेल मैदान की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए लंबे समय से एक नए ट्यूबवेल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस जरूरत को पूरा करने के लिए एक पवित्र और प्रेरणादायक कदम उठाया गया है। जर्नैल मूला सिंह के पुत्र स्वर्गीय इंदरजीत सिंह बैंस की स्मृति को समर्पित करते हुए उनकी बेटी बीबी गुरमीत कौर सारा, पुत्र आनंदपाल सिंह सारा (मिनिस्टर ऑफ जस्टिस, अलबर्टा, कनाडा) और पूरे सारा परिवार की ओर से 3,50,000 रुपये की धनराशि दान कर यह ट्यूबवेल सेवा की गई है।
यह ट्यूबवेल खेल मैदान में पानी की निरंतर उपलब्धता को सुनिश्चित करेगा, जिससे गांव के युवाओं को खेलकूद की गतिविधियों के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा। इस सेवा से सिर्फ खेलों को ही नहीं, बल्कि पूरे गांव की सामूहिक तरक्की को भी मजबूती मिलेगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत बाहोवाल के सरपंच ठेकेदार हरदीप सिंह ने जर्नैल मूला सिंह स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों समेत परिवार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा सिर्फ एक स्मृति नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है। समारोह के दौरान बीबी सुरिंदर कौर, अनमोल सिंह बैंस, तरनजीत सिंह, जसप्रीत सिंह और नवदीप सिंह भी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने परिवार के इस नि:स्वार्थ प्रयास की दिल से सराहना की और इसे गांव के लिए एक आदर्श कदम करार दिया।

Comments