दसूहा से अमरनाथ यात्रियों के लिए बाबा बर्फानी लंगर शुरू 1 जुलाई से दी जा रही है सेवा, देशभर से आ रहे श्रद्धालु

दसूहा/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 
बाबा बर्फानी सेवा समिति, दसूहा की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा 1 जुलाई से आरंभ कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष कैलाश डोगरा ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों — विशेष रूप से गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से श्रद्धालु — जब अमरनाथ धाम के दर्शन के लिए जाते हैं, तो दसूहा में स्थित यह लंगर हॉल एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में उनकी सेवा करता है।
श्रद्धालु यहाँ रुककर न केवल स्वादिष्ट व नि:शुल्क लंगर का प्रसाद ग्रहण करते हैं, बल्कि विश्राम भी करते हैं, जिससे उन्हें आगे की यात्रा में सुविधा होती है। यह लंगर सेवा पूरी तरह से समिति और स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से संचालित की जा रही है।
शिक्षाविद, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार ने लंगर स्थल का दौरा किया और वहां हो रहे इस नेक कार्य की जानकारी ली।
समिति में सेवा कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। कैलाश डोगरा समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं, जबकि विनोद रल्हन इसके कोषाध्यक्ष (कैशियर) हैं।
सेवा समिति में समर्पित सदस्यों की एक मजबूत टीम भी निरंतर योगदान दे रही है। इस अवसर पर मुकेश रंजन मैनेजिंग डायरेक्टर एमआरसी ग्रुप, राजन रल्हन (मोहन मेडिकोज),भीम सेन खुल्लर, पूरन पराशर, राकेश शर्मा, सुभाष बसी, नरिंदर जौहर, रत्तन लाल, सतपाल त्रेहन, अश्वनी नैयर, श्याम लाल, और हरी गोपाल, बी एस कंवल, धीरज धीर ( बब्बा धीर ), विशाल वालिया, पी एस जग्गी, जसवंत सिंह, विजय आनंद एवं मदन लाल शामिल है।
संजीव कुमार ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा न केवल धार्मिक महत्व की है, बल्कि मानवता की सच्ची मिसाल भी पेश करती है।
श्रद्धालुओं ने समिति की ओर से की जा रही इस लंगर सेवा की प्रशंसा करते हुए इसे एक पुण्य कार्य बताया है। बाबा बर्फानी सेवा समिति का यह प्रयास हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं को भोजन, विश्राम और सहयोग प्रदान कर मानवता एवं सेवा की मिसाल बन रहा है।

Comments