रोटरी क्लब आफ होशियारपुर की ओर से सिवल हस्पताल होशयारपुर में अन्नपूर्णा दिवस मनाया गया, जिस में 150 मरीजों और उनके रिश्तेदारों में भोजन बांटा गया।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
रोटरी क्लब की ओर से प्रधान टिमाटनी आहलूवालीया ने वर्ष 2025-2026 की शुरूआत मानवता की सेवा के लिए पहले प्रोजेक्ट अन्नपर्णा देवी माँ के नाम पर 150 मरीजों और उनके रिश्तेदारों में भोजन बांटकर की । इस अवसर पर सिनियर मैडीकल अधिकारी मैडम स्वाती ने विशेष रूप में आकर इस लंगर की शुरूआत की और कहा कि रोटरी जो मानवता की सेवा कर रही है वह काबीले तारीफ है । इस प्रोजैक्ट में बल-बल सेवा सोसाईटी, प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र और रोटेरीयन लैप्पी आहलूवालीया का विशेष योगदान रहा । प्रधान टिमाटनी आहलूवालीया ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष अधिक-से-अधिक जरूरतमंद विधियार्थीयों और विधवायों की मदद की जाएगी। इस के अतिरिक्त पेड़-पौधे लगाए जाएगें ।
इस अवसर पर प्रधान टिमाटनी आहलूवालीया, योगेश चंद्र, राजिंदर मोदगिल, लैप्पी आहलूवालीया, सुमन नैय्यर,जसविंदर बावा, डॉ. स्वाती एस एम ओ उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment