*डेरा बाबा भगत राम जी नंगल खुंगा में 12 जुलाई को वार्षिक धार्मिक समारोह आयोजित किया जा रहा है/संत नरेश गिर *यह वार्षिक समारोह ब्रह्मलीन संत बाबा भगत राम जी की 86वीं पुण्यतिथि को समर्पित होगा *इस समारोह के दौरान कीर्तनी जत्था, कथा वाचक, संत महापुरुष बाबा जी कीर्तन, कथा विचार और प्रवचनों के माध्यम से बाबा जी के चरणों में हाजिरी लगाएंगे


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
होशियारपुर जिले के गांव नंगल खूगा के डेरा ब्रह्मलीन बाबा भगत राम जी में मौजूदा गद्दी नशीन संत नरेश गिर द्वारा समूह संगत के सहयोग से ब्रह्मलीन बाबा भगत राम जी की 86वीं वार्षिक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 12 जुलाई को बहुत ही प्रेम और श्रद्धा के साथ धार्मिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संत नरेश गिर ने बताया कि इस अवसर पर सबसे पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे, उसके बाद कीर्तनी होगा। इस अवसर पर संगत को कीर्तनी जत्थों, कथावाचकों और संत महात्माओं द्वारा कीर्तन, कथा और प्रवचनों से निहाल किया जाएगा। इस अवसर पर संगत को गुरु का लंगर भी निरंतर वितरण किया जाएगा।

Comments