होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
प्राचीन पार्मिक परम्परानुसार समाधि बाबा रामगिरि जी, मठ सन्यासीयां, श्री विरक्त सत्संग भवन अजनोहा तहसील गढ़शंकर, जिला होशियारपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा व्यास पूजा मनाई जा रही है। जिस में श्री राम चरित मानस कया पूजन-हवन, धर्म ध्वजा अवरोहण एंव सत्संग वरिष्ठ श्री महन्त मुखत्यारगिरि जी महाराज की अध्यक्षता में करवाया जा रहा है।इस संबंधी बात करते हुए मण्डल श्री महन्त
रामेश्वरगिरि जी की ओर से सभी पुन्यात्मा गुरुभक्तों से विनम्र निवेदन है कि आप सभी प्रभु प्रेमी भक्तों सहित इस शुभ अवसर पर पहुँच कर श्री राम चरित मानस की कथा सत्संग, संत महात्माओं के दर्शन, प्रवचन एवं भोजन प्रसाद ग्रहण करके पुण्य लाभ उठाएँ। इस कार्यक्रम में
8 जुलाई प्रारम्भ श्री रामचरित मानस कथा 9 बजे प्रातः होगी 9बजे हवन पूर्णाहूति 10बजे धर्म ब्जारोहण10/30 बजे भोग 11बजे श्री राम चरित मानसगुरू पूजन प्रवचन, संकीर्तन और भंडारा 12/30 बजे होगा 9 जुलाई को रात्रि
कीर्तन पंडित अभिषेक गौतम एंव मनोज कमल रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक करेंगे 10 जुलाई को कीर्तन पंडित अभिषेक गौतम एंव मनोज कमल सत्संग - प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक करेंगे इस अवसर पर साध्वी प्रभुगिरि जी ने बताया के नाम दान दीक्षा प्रातः6 बजे दी जाएगी
Comments
Post a Comment