संत बाबा दलेल सिंह जी की जन्मस्थली निर्मल कुटिया टूटोमजारा में 10 जुलाई को गुरु पुण्य दिवस मनाया जाएगा/बाबा मक्खन सिंह, बाबा बलबीर सिंह शास्त्री

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह जी की जन्मस्थली निर्मल कुटिया टूटोमजारा के मुख्य संचालक संत बाबा मक्खन सिंह जी व संत बाबा बलबीर सिंह शास्त्री जी के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से गुरु पूर्णिमा का  कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है इस संबंध में जानकारी देते हुए बाबा मक्खन सिंह जी, बाबा बलबीर सिंह शास्त्री ने बताया कि गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को  समूह संगत के सहयोग से बहुत ही प्रेम व श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर सबसे पहले मंगलवार 8 जुलाई को सुबह 11 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे। गुरुवार 10 जुलाई को श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। उसके बाद दोपहर 1 बजे तक कथा कीर्तन होगा।  और भंडारा संगतों को  निरंतर वितरण किया जाएगा

Comments