होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
गांव पट्टी के प्राचीन ठाकुर द्वारा में गुरु पूर्णिमा का त्योंहार 10 जुलाई को महंत पवन कुमार दास जी की ओर से समूह संगतों के सहयोग 10 जुलाई को बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाया जाएगा इस संबंधी जानकारी देते हुए महंत पवन कुमार दास जी ने बताया के इस अवसर पर 9जुलाई को प्रातः 9बजे श्री रामायण पाठ आरंभ होगा और 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे श्री रामायण पाठ के भोग डाले जाएंगे उपरांत संकीर्तन होगा और भंडारा बाद दुपहर बजे से हरी इच्छा तक संगतों को वितरण किया जाएगा
Comments
Post a Comment