माहिल पुर/दलजीत अजनोहा
सोशल वेलफेयर सोसाइटी गढ़शंकर और दोआबा पर्यावरण कमेटी माहिलपुर के संयुक्त सहयोग से चक मला गाँव में 105 विरासती फलदार व छायादार पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष हरवेल सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए त्रिवेणी वृक्षों पीपल, बोहड और नीम के महत्व को समझाया। पर्यावरणविद् प्रिंसिपल रूपिंदर जोत सिंह ने बताया कि आज लगाए गए सभी पेड़ शहीद उधम सिंह के 86वें शहीदी दिवस को समर्पित हैं। पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए सुखचैन, टाहली, नीम, पीपल, बोहर, हरड़, बहेड़ा, सागौन, औला, सुखंजना, इमली, आम, अमरूद आदि विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाए गए। गाँव के श्मशान घाट में त्रिवेणी के पेड़ लगाए गए और गाँव के बाबा भरथरी नाथ स्टेडियम के खेल के मैदान के चारों ओर अन्य विरासती, छायादार व फलदार पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट जसवन्त विक्की, जसवीर सिंह सीरा, बलजीत, राहुल, तोता राम, दीपा, सन्नी, विजय, जसवन्त, साबी, राजा, बिट्टू, गुलजिन्दर आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment