खन्ना के मार्गदर्शन में बाबा औगढ़ कालेज जेजों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

 माहिल पुर /दलजीत अजनोहा 
 पूर्व सांसद व बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जेजों के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना के मार्गदर्शन में कालेज प्रिंसिपल करमजीत कौर की देखरेख में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस मौके छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए उन्हें पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया कि पर्यावरण को बचने के लिए केवल एक ही विकल्प है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। वातावरण को शुद्ध बनाने, वातावरण में आक्सीजन की मात्रा को संतुलित करने और पृथ्वी पर निरंतर हो रही जल की कमी को रोकने में पेड़ सहाई सिद्ध होंगे। इस मौके छात्राओं ने कालेज परिसर में पेड़ पौधे भी लगाए। इस मौके छात्राओं ने पेड़ पौधे लगाने और उनकी परवरिश करने का संकल्प भी लिया। इस मौके ट्रस्टी अश्वनी खन्ना, ज्योति भूषन सूद सहित कालेज का स्टाफ तथा समूह छात्राएं भी मौजूद थी।

Comments