होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
* राजकीय अध्यापक संघ एवं पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति ब्लॉक कोट फतूही ने शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मैडम बलबीर कौर लेक्चरर इतिहास, मैडम परषोतम कुमारी लेक्चरर राजनीति विज्ञान तथा सोहन सिंह झज्ज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजनोहा और हेडमास्टर गुरदयाल सिंह राजकीय उच्च विद्यालय दिहाना को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इन शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए छात्र आज उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उक्त अध्यापकों को सम्मानित करने के अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नरिंदर अजनोहा, महासचिव उंकार सिंह व पेंशनर नेता जसविंदर सिंह भाम ने उन्हें बधाई दी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल अशोक कुमार परमार, प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह, हरभजन सिंह, प्रिंसिपल सुरिंदर पाल, लेक्चरर शाम सिंह अजनोहा, हरबंस लाल, प्रिंसिपल हरमनोज कुमार, जसविंदर सिंह भाम, हरी सिंह जसवाल, अमरीक सिंह, शिविंदर शर्मा, मनजीत कौर, अंजू बाला, देसराज सिंह मांगट, सुखचैन सिंह, भूपिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह, सतविंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, अरुण कुमार और अजीत सिंह विरदी आदि उपस्थित थे।
*
Comments
Post a Comment