बाबा बालक नाथ जी के चाले अपर जाने वाली संगतों के लिए वार्षिक लंगर लगाया गया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के कस्बा कोट फतूही के विश्वकर्मा मंदिर में समूह संगतों की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नंबरदार राम सरुप के नेतृत्व मे सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी के चाले दौरान जाने वाली संगतों के लिए वार्षिक 41 दिन निरंतर चलने वाला लंगर लगाया गया जो निरंतर जारी है और रोजाना संगते भंडारा ग्रहण करके बाबा जी के दरबार जाती है और सेवादार बहुत ही श्रद्धा भाव से संगतों की सेवा करते हुए भंडारा वितरण करते है इस अवसर पर सरपंच मोहन लाल,संजीव पचनंगल, फकर सिंह,गुरनाम सिंह,सुरजीत सिंह,हरदियाल सिंह अध्यक्ष,बक्शीश सिंह भीम,सुरजीत  सिंह थिंद,जसविंदर सिंह बैंस,पंडित मोहन लाल,सोनू थिंद और देस राज आदि उपस्थित थे

Comments