होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
फतेहगढ़ चौक से रहीमपुर मार्ग पर उप्पल अस्पताल के समीप हर साल की तरह इस साल भी श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद मोहन लाल पहलवान एवं मुकेश डावर मिंटू ने बताया कि कथा 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को कथा के शुभारंभ से पहले सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद सायं 5 से रात्रि 9 बजे तक रोजाना कथा होगी। जिसमें कथा व्यास प्रियंका बावा कथा श्रवण करवाएंगी। इस संबंधी निमंत्रण पत्र जारी करते हुए श्री पहलवान ने नगर निवासियों से अपील की कि वह समयानुसार कथा में पहुंचकर कृतार्थ करें। इस अवसर पर सतरंजन सिंह, प्यारे लाल सैनी, मेजर सुखदेव मेहता, तरसेम मोदगिल, तरसेम लाल डीओ, जनक राज एवं अन्य मौजूद थे।
Comments
Post a Comment