होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरीटेबल सोसायटी एकता नगर की तरफ से श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई और अलग-अलग बाजारों से होती हुई पुनः मंदिर पहुंचकर विश्रामित हुई। इस मौके पर प्रधान रमेश अग्रवाल एवं महासचिव तरसेम मोदगिल ने बताया कि कार्यक्रम 28 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा और इस दौरान दुर्गा सप्तशति का पाठ एवं रुद्र चण्डी महायज्ञ होगा तथा 3 मार्च से श्री मद्भागवत कथा शुरु होगी, जोकि सायं 4 से रात्रि 8 बजे तक होगी। जिसमें धीरज कृष्ण शास्त्री कथा रसपान करवाएंगे। उन्होंने नगर निवासियों से कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म का लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान महिलाएं कलश लेकर चल रहीं थी और संकीर्तन मंडली द्वारा भगवन्नाम संकीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। इस मौके पर विकास अग्रवाल, प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, दविंदर वालिया गुरुजी, राजिनदर मोदगिल, कृष्ण गोपाल मोदगिल, शाम सुन्दर मोदगिल, मनोज दत्ता, मुकेश डाबर, अशोक कुमार, पं. रमेश ठाकुर, कृष्ण देव, नील कमल, विशाल वालिया, राजीव शर्मा, जगदीश हरजाई, रमेश गम्भीर, गोपी शर्मा, हरीश ऐरी, शोभन सिंह, वृज विहारी, अश्वनी शर्मा एवं शुभम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नगर निवासी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment