दरबार पंज पीर कादरी मोहल्ला नीलकंठ में महाशिवरात्री का पर्व मनाया गया *इस अवसर पर राजीव साईं की ओर से पूजा अर्चना उपरांत कंजक पूजन किया गया
*होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
महाशिवरात्री का पर्व मनाया दरबार पंज पीर कादरी मोहल्ला नीलकंठ में राजीव साईं की ओर समूह संगतों के सहयोग से महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाया गया इस अवसर पर संगतों की ओर से भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई बही पर राजीव साईं की ओर से कंजक पूजन किया गया और संगतों को भंडारा निरंतर वितरण किया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों की ओर से शामहूलियत की गई
Comments
Post a Comment