*मुख्य मंत्री रक्षक पदक से सम्मानित ए एस आई मन्ना सिंह की ओर से पुलिस चौकी अजनोहा के प्रभारी के तौर पर चार्ज संभाला

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव अजनोहा के पुलिस चौकी प्रभारी के तौर पर ए एस आई मन्ना सिंह मुख्य मंत्री रक्षक पदक से सम्मानित की ओर से चार्ज संभाला इस अवसर पर उन्होंने विशेष भेंट के दौरान बताया के बह पहले सैला चौकी, जेजों चौकी,कोट फ़तूही चौकी प्रभारी के अतिरिक्त कई थानों में भी अपनी सेवाएं दे चुके है और आई पी एस आकर्षि जैन के रीडर भी रह चुके है और अभी उन्होंने पुलिस चौकी अजनोहा के प्रभारी के तौर पर चार्ज लिया है उन्होंने कहा के चौकी के अंतर्गत आने वाले गांवों  के लोगों के कार्य बिना देरी के समय पर किए जाएंगे और श्रेत्र में समाज विरोधी अंसरो नशे और नशेड़ियों के।खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा के उनकी यह प्राथमिकता रहेगी के किसी भी व्यक्ति को चौकी से संबंधित कार्य में कोई दिक्कत न हो

Comments