अविनाश राए खन्ना पूर्व एम.पी. द्वारा लिखित पुस्तक ’’समाज चिन्तन’’ की एक कहानी ’’गोल्ड मैडल का दहेज’’ जिसका फिल्मांकन किया गया
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
अविनाश राये खन्ना पूर्व एम.पी. की पुस्तक ’’समाज चिन्तन’’ की एक कहानी ’’गोल्ड मैडल का दहेज’’ जिसका फिल्मांकन श्री ग्रेसा फिल्मज़ की ओर से अशोक पुरी के निर्देशन में किया गया है, की स्क्रीनिंग स्थानीय डी.ए.वी.कॉलेज आफ ऐजुकेशन के ऑडीटोरियम में की गई। इस अवसर पर सोनालिका ग्रुप के वाईज़ चेयरमैन डॉ. अमृत सागर मित्तल बतौर मुख्य मेहमान, अविनश राये खन्ना बतौर विशेष मेहमान, प्रिंसीपल डॉ. विधी भल्ला तथा फिल्म के कलाकार निर्देशक अशोक पुरी विशेष तौर पर उपस्थित हुये।
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले मंच पर विशेष मेहमानों की ओर से शमा रौशन की गई। इसके उपरांत कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ.विधी भल्ला ने डॉ.अमृत सागर मित्तल, अविनाश राये खन्ना तथा निर्देशक अशोक पुरी को फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। इस अवसर पर फिल्म के पार्श्व गायक कुमार विनोद तथा सतीश सिल्ली उप्पल ने ’’फिक्र करी न तूं बापू’’ गा कर श्रोताओं के साथ सांझ बनाई। इस अवसर पर निर्देशक अशोक पुरी ने बताया कि भारतीय समाज में संयुक्त परिवारों के टूटने तथा दहेज की मानसिकता से सुचेत करने वाले इस विषय में आंखों से अन्धी लड़की नैनसी अरोड़ा, उसका पति, पत्रकार अजय सहदेव तथा माता कमलजीत कौर, पिता अमृत लाल, सास रेणुका राजपूत ने नेता अशोक पुरी के साथ अपने अपने किरदारों के साथ पूर्ण इन्साफ किया है। स्क्रीनिंग के अवसर पर डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन के 300 विद्यार्थियों ने फिल्म को बगैर आंखों को झमकाते हुये फिल्म को देखा। इस फिल्म में इनके इलावा कलाकार विनीत अटवाल, विक्की वालिया, रमेश कुमार, पवन सिंह और अशीष पुरी द्वारा किये गये काम की भी सराहना की गई। इस फिल्म में एडीटर नरेश एस.गर्ग हैं। कहानी के रचयिता अविनाश राये खन्ना ने अशोक पुरी तथा उनकी टीम द्वारा किये गये इस कार्य की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि कहानी का चित्रांकन व्यक्ति के मन पर विशेष प्रभाव छोड़ता है। उन्होंने मुख्य मेहमान अमृत सागर मित्तल जी का भी इतना समय निकालने के लिये धन्यवाद किया। फिल्म की स्क्रीनिंग के उपरांत डॉ. अमृत सागर मित्तल जी ने निर्देशक कलाकार अशोक पुरी द्वारा किये नेता के किरदार तथा कहानी के डॉयलाग ’’मां ओह अक्खां दी अन्नी ए, अक्कल दी अन्नी नही’’ के साथ हाज़री लगवाई। उन्होेंने अविनाश राये खन्ना जी की पुस्तक ’’समाज चिन्तन’’ के समूह विषयों के फिल्मांकन तथा समाज में जागरूकता पैदा करने के लिये सोनालिका ग्रुप की ओर से स्पांसर करने का ऐलान किया।
इस अवसर पर निर्देशक अशोक पुरी ने बताया कि जल्दी ही इस श्रृखंला में अगली फिल्म बच्चों की किडनैपिंग तथा बच्चों के क्राईम पर शुरू की जायेगी।
इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिये डॉ. रमन घई, प्रोफैसर हरप्रीत सिंह, नरेश कुमार, ऐडवोकेट एस.पी.राणा, उद्योपति मुकेश कुमार, रिटायर्ड डी.टी.ओ. अवतार सिंह, श्रीमति मीनाक्षी खन्ना का विशेष धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री ग्रेसा फिल्मज़ की ओर से समूह कलाकारों को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। डी.ए.वी.कॉलेज के प्रिंसीपल श्रीमति विधी भल्ला तथा समूह स्टाफ की ओर से मुख्य मेहमान डॉ. अमृत सागर मित्तल, अविनाश राये खन्ना तथा फिल्मज़ के निर्देशक कलाकार अशोक पुरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment