एचडीसीए की शिवानी व अंजलि का पंजाब यूनिवर्सिटी टीम में हुआ चयन: डा. रमन घई

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला क्रिकेट एसोसिएशन की उभरती हुई महिला क्रिकेट खिलाड़ी शिवानी व अंजलि सीमर का पंजाब यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम में चयन होने से होशियारपुर के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि अपने सरकारी कालेज होशियारपुर की बीए-1 की छात्रा अंजलि सीमर तथा एसडी कालेज की बीए तृतीय वर्षीय छात्रा शिवानी के पंजाब यूनिवर्सिटी टीम के चयन के पहले भी यह दोनों खिलाड़ी पंजाब टीम के लिए अंडर-19 व अंडर-23 टीम में खेल चुकी है। डा. घई ने बताया कि शिवानी और अंजलि के चयन से होशियारपुर की अन्य महिला खिलाड़ियों में मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन से आगे बढ़ने के हौंसले बुलंद हुए है। उन्होंने बताया कि अंजिल व शिवानी पानीपत, हरियाणा में हो रही 6 फरवरी से 12 फरवरी तक उत्तर भारत यूनिवर्सिटी महिला चैंपयनशिप में भाग लेने वाली पंजाब यूनिवर्सिटी टीम का नेतृत्व करेंगी। शिवानी व अंजलि के इस चयन पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेला, संयुक्त सचिव विवेक साहनी व चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव व समूह एसोसिएशन सदस्यों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। उस अवसर पर जिला महिला कोच दविंदर कल्याण, जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह, सहायक कोच दलजीत धिमान, मदन डडवाल, दिनेश शर्मा ने शिवानी और अंजलि को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Comments