भूतगिरी मंदिर होशियारपुर में महाशिवरात्री पर महा शिवपुराण कथा 20 से

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
श्री शिव मंदिर विकास समिति की तरफ से भूतगिरी मंदिर ऊना रोड होशियारपुर में महाशिवरात्री के पावन पर्व पर महाशिवपुराण की कथा 20 से 27 फरवरी तक करवाई जाएगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान प्रदीप डोगरा, पंडित श्याम ज्योतिषी ने बताया कि 20 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक कथा का समय दोपहर 2 से 6 बजे तक भूतगिरी मंदिर शिवालय व सराय, ऊना रोड होशियारपुर में करवाई जाएगी। इस संबंधी 20 फरवरी को कलश शोभायात्रा सुबह 10 बजे निकाली जाएगी। समारोह दौरान व्यास प्रियव्रत शास्त्री जी कथा से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि 10 बजे कलश भव्य शोभायात्रा मंदिर से गौतम नगर बुल्लाबाड़ी, शालीमार नगर, जोधामल रोड, सिविल लाइन, शिव चौक, बीरबल नगर के बाद मंदिर में पहुंचेगी।

Comments