नुक्कड़ नाटक ’’मैं पंजाब बोलदा हां’’ का प्रदर्शन स्थानीय सरकारी आई.टी.ई.(लड़कियां) कच्चा टोबा में किया गया
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
वर्ष 2024 के अंतिम दिन के अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र होशियारपुर के जिला यूथ अधिकारी श्री राकेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार नशों के प्रकोप से जागरुक करवाने के लिए एक सैमीनार तथा अशोक पुरी के निर्देशन में एक नुक्कड़ नाटक ’’मैं पंजाब बोलदा हां’’ का प्रदर्शन स्थानीय सरकारी आई.टी.ई.(लड़कियां) कच्चा टोबा होशियारपुर में किया गया। नशों के प्रति जागरुक करने के लिए सैमीनार में दीपा रहेला, रजिंदर कौर, हरदीप कौर तथा कुलविंदर कौर के साथ बहु-रंग कला मंच के गुरमेल धालीवाल, डा. जीत साजन तथा अशोक पुरी ने इस विचार चर्चा में भाग लिया। इस अवसर पर आई.पी. की छात्रा मनमीत कौर ने समाज में नशों के आधार पर विचार चर्चा की।
नुक्कड़ नाटक ’’मैं पंजाब बोलदा हां’’ में नाटककार ने पंजाब के नौजवानों में नशे के प्रकोप से दर्शकों को जागरुक करवाया। नाटक में गुरमेल धालीवाल गांव का सरपंच, विवेक हासिर स्मगलर, जस्सी पिपलांवाला छूई-मुई, विक्रमप्रीत गांव का नौजवान तथा सूत्रधार अशोक पुरी के साथ डा. जीत साजन ने पार्श्व गायक के किरदार के साथ इंसाफ किया। नाटक की संरचना एक गांव के मुहल्ले से शुरु हो कर विश्व भर में नशों के इस्तेमाल के आस-पास घूमती है। इस नाटक में बहु-रंग कला मंच के नाटककार अशोक पुरी तथा उनकी टीम अपने उद्देश्य में सफल हुई है। इस अवसर पर आई.टी.आई. की तरफ से श्रीमती रजिंदर कौर ने नेहरु युवा केन्द्र तथा बहु-रंग कला मंच होशियारपुर द्वारा किए गए इस कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।
फोटोः- नेहरु युवा केन्द्र द्वारा नशा मुक्ति तथा नशों के प्रकोप से जागरुक करवाने के लिए कार्यक्रम में रजिंदर कौर, अशोक पुरी, गुरमेल धालीवाल तथा अन्य।
Comments
Post a Comment