तस्वीरें प्रभावित करती हैं वास्तु को _ डॉ भुपेंद्र वास्तुशास्त्री

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
               हमारे जीवन में वास्तु का प्रभाव देखते ही बनता है नव वर्ष के स्वागत में हर व्यक्ति अपने अपने तरीके से भवन को सजाता हैं जिसमें कैलेंडर का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता हैं नया वर्ष नया कैलेंडर। इन कैलेंडरों में देवी देवताओं, आदर्श पुरुषों, कलाकारों, राजनेताओं, खिलाड़ियों आदि की तस्वीरें छपी होती हैं। खासकर हनुमान जी के चित्र जिस कैलेंडर पर लगे हैं उनको लगाने से पहले कुछ वास्तु का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हनुमान में चित्र जैसे, दास , भक्त , वीर , ध्यान , शक्ति, भक्ति, प्रदर्शन, आशिर्वाद, उड़ते हुए हनुमान जी की मुद्रा, पंच मुखी बालाजी । इन सभी तस्वीरों में बालाजी का अपना प्रभाव होता हैं। इन सभी मुद्राओं में एक बात कॉमन होती हैं कि हनुमान जी को दक्षिण दिशा अति प्रिय दिशा होती हैं। तो ऐसे कैलेंडर को घर में इस प्रकार से स्थापित करें कि हनुमान जी का मुंह दक्षिण दिशा में हो। इन तस्वीरों में सबसे महत्वपूर्ण तस्वीर हैं पंच मुखी बालाजी का जिसके धर में दक्षिण दिशा में वास्तु दोष है उन्हें अपने घर में विधि विधान से लगानी चाहिए। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वास्तुविद एवम लेखक डॉ भुपेंद्र वास्तुशास्त्री का मानना है कि जिस भवन में दक्षिण दिशा, नेरीत्य दिशा के दोष है उसे रौद्र रूप, के बालाजी की तस्वीर लगा कर वास्तु दोषों के प्रभावों से मुक्ति पाई जा सकती है।

Comments