*सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के अध्यापकों द्वारा छात्र किए अड्डोपट/प्रिंसिपल किरपाल सिंह * गांव और श्रेत्र के प्रवासी भारतीयों का स्कूल को समय समय पर अहम योगदान मिलता रहता है/प्रिंसिपल किरपाल सिंह

* होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
* सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पद्दी सूरा सिंह के प्रिंसिपल किरपाल सिंह  वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा की ओर से विशेष बातचीत की गई जिस दौरान प्रिंसिपल किरपाल सिंह  की ओर से  बताया के स्कूल में 900 के करीब छात्र  है और उनका स्कूल  सहुलतों के चलते जिले में दूसरे नंबर पर है  और स्कूल का। स्टेडियम  जो प्रवासी भारतीयों के सहयोग से नेशनल स्तर का बनाया गया है जिस में खिलाड़ियों के लिए हर तरह की सहूलत उपलब्ध है  और उनके स्कूल में मेडिकल की पढ़ाई  और अन्य सभी सब्जेक्ट है  उन्होंने बताया के उनके स्कूल के अध्यापकों द्वारा  स्कूल के करीब 50  छात्र एडॉप्ट  किए हुए है और उनकी  सभी प्राथमिक सहुलतें  पूरी की जाती है उन्होंने बताया के स्कूल  का परिणाम हर वर्ष 95 से  100 प्रतिशत  आता है और पूरा स्टाफ  छात्रों की स्कूल समय  से अतिरिक्त  भी क्लास लेते है ताकि छात्रों का पढ़ाई में किसी भी तरह का नुकसान न हो  इस अवसर पर  उन्होंने बताया के  उनके स्टेडियम में आज शुरू हुआ टूर्नामेंट का समापन 3 जनवरी को होगा  विजई टीमों को इनाम वितरण करने के लिए  आई ए एस अधिकारी  शामिल होंगे

Comments