डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने पार्षदों को प्रमाण पत्र बांट किया डट जाने का आवाहन

 होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा 

विधायक व डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने रेस्ट हाउस माहिलपुर में नगर पंचायत माहिलपुर के नवनियुक्त पार्षदों को प्रमाण पत्र बांटे और शहर में विकास कार्य की झड़ी लगाने का आवाहन किया। इस मौके जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि उनके लिए सभी पार्षद एक समान है और सभी वार्डो का विकास बिना किसी भेदभाव के किया जाएगा और लोग विकास के लिए माहिलपुर शहर की मिसाल दिया करेंगे। इस मौके जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने वार्ड एक से मनप्रीत कौर, दो से अशोक कुमार बिल्ला, वार्ड चार से शशि बंगड़, पांच से धीरज पाल, छह से प्रो. बलदेव सिंह, सात से कुलदीप कौर, आठ से दविंदर सिंह, नौ से मनदीप कौर, दस से राज कुमार, वार्ड ग्यारह से आज़ाद उम्मीदवार सुरिंदर कौर, बारह से आज़ाद उम्मीदवार और तेरह से सतवीर सिंह संता को पार्षद प्रमाण पत्र बांटे। इस मौके ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी, प्रिंस चौधरी, हरजिंदर धंजल, आप नेता गुरप्रीत सिंह बैंस, खेल प्रमोटर नवी बैंस, अजमेर सिंह ढिल्लों, बलबीर ढिल्लों, युवा नेता तरुण अरोड़ा, गुरदीप मनोलिया, मनदीप सिंह बैंस, विक्की अग्निहोत्री, धरम सिंह फौजी, सतनाम सिंह सर्दुल्लापुर, कार्य साधक अफसर मदन सिंह, जसवंत सिंह सीहरा, शीश पाल, शाम लाल हकला, सोहन लाल, किशोर शिमला, हरबंस लाल ढांडा, रघवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments