होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की बैठक कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा की अध्यक्षता में शिवसेना कार्यालय राधे किशन मंदिर कमेटी बाजार में संपन्न हुई । इस अवसर जिला प्रधान शशि डोगरा , हर्ष सूद उपाध्यक्ष युवा सेना , प्रधान कस्बा हरियाणा से अंकित भल्ला , गुरमीत सिंह लाडी , हिमांशु , संदीप सूद , तनु शर्मा , गांधी , जिला सचिव नरेंद्र बाघा , सिप्पी , शालू , दीपक सेठी ने बैठक में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जिला प्रधान शशि डोगरा और समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा दीपक सेठी को शिवसेना बालासाहेब ठाकरे में मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त करते हुए पार्टी का भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नव नियुक्त मीडिया प्रभारी दीपक सेठी ने कहा कि वह पार्टी के वफादार रहते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए तन मन धन से काम करुंगा और बाला साहेब ठाकरे जी के बताएं मगर मार्ग पर चलते हुए पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाया जाएगा ।
इस अवसर पर जिला प्रधान शशि डोगरा ने कहा की आम आदमी पार्टी की सरकार के राज में पंजाब मैं बेरोजगारी बढी है महंगाई नए लोगों का कचूमर निकाल दिया है शहर की गलियां नालियां और सड़कें बुरी तरह टूट चुकी हैं झूठे वादे करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरीदी नहीं उतरी अभी तक इन्होंने महिलाओं को ₹1000 देने के बाद आता तक पूरा नहीं किया इसलिए शिवसेना आम आदमी पार्टी के नेताओं को चुनावी वादे याद करवाने के लिए मुहिम चलाएगी
Comments
Post a Comment