होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पेंशनरों के लिए संघर्ष करने वाली संस्था पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन माहिलपुर के चुनाव अधिवेशन हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। यह चुनावी सभा जिला कमेटी द्वारा अबजरबार तहसील गढ़शंकर के अध्यक्ष सरूप चंद, जिला अध्यक्ष एवं राज्य स्त्रीय नेता कुलवरन सिंह, तहसील गढ़शंकर के सचिव शाम सुंदर कपूर तथा जिला कमेटी सदस्य बलवंत राम के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व तहसील अध्यक्ष व राज्य स्तरीय नेता प्रिंसिपल प्यारा सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार व पंजाब सरकार कर्मचारियों व पेंशनरों द्वारा खूनी संघर्ष के माध्यम से अर्जित उपलब्धियों को खत्म कर रही है तथा सरकारी संस्थाओं को कौड़ियों के भाव पूंजीपतियों के हवाले कर रही है, जोकि देश के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। शहर की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल मोहन सिंह, बख्तावर सिंह, जय राम बाडीयां व सोढ़ी लाल ने सरकार से कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में नियमित सेवा में मर्ज करने की पुरजोर मांग की। इस अवसर पर बलदेव सिंह, सिंह ढक्को ने नई टीम के गठन के लिए पैनल पेश किया, जिसमें मलकीत सिंह बाहोवाल को ब्लॉक माहिलपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मक्खन सिंह लंगेरी को सर्वसम्मति से महासचिव तथा बाबू ओम दत्त को वित्त सचिव चुना गया। इस अवसर पर कुलवंत सिंह ढको, जसविंदर सिंह भाम, हंस राज, मनजिंदर कुमार, लेहंबर राम, तेलू राम, ज्ञान चंद, संतोख दास, सोहन मौजूद थे। लाल, बलदेव सिंह, सतपाल सिंह और बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।*
Comments
Post a Comment