धार्मिक समारोह का आयोजिन किया गया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
संत बाबा रमेश सिंह जी की ओर से समूह संगतों के सहयोग से  एक सादा परंतु  प्रभावशाली धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें विशेष तौर पर  संत महापुरुष  शामिल हुए और संगतों को   गुरबानी कीर्तन और कथा विचारों से निहाल किया। इस अवसर पर डॉ. बीबी और अन्य संगतें मौजूद थीं। इस अवसर पर बाबा रमेश सिंह जी की ओर से  श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

Comments