होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
भाई घनैया जी वेलफेयर सोसायटी होशियारपुर की तरफ से चार साहिबजादों की शहीदी को समर्पित पहला खून दान कैम्प भाई घनैया जी चैरीटेबल लैब, सामने दिलबाग स्वीट शाप, कमालपुर, होशियारपु में लगाया गया। इस कैम्प में संस्था के सदस्यों एवं दानी सज्जनों द्वारा 21 युनिट खून दान किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान जगमीत सिंह सेठी ने कहा कि खून दान लेने की सेवा भाई घनैया जी ब्लड बैंक द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर खून दान करने बाले सदस्यों को संस्था की तरफ से मैडल व सर्टीफिकेट भी दिये गये। प्रधान सेठी ने कहा कि गुरु पुत्रों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम खून बहाने की बजाये किसी जरुरतमंद को खून दान करें व समाज की भलाई के लिए काम करें। इस अवसर पर गुरजीत सिंह वधावन, मास्टर गुरप्रीत सिंह, भुपिंदर सिंह, दलजीत सिंह, रणजीत सिंह, कुलवंत पसरीचा, जसवीर सिंह, दिलबाग सिंह, बलजीत सिंह, डा. एम.एस. सेठी, रछपाल सिंह, बहादुर सिंह सुनेत, अवतार सिंह, मनोज ओहरी, गुरप्रीत कौर, विनोद कपूर, ओंकार सिंह धामी आदि सदस्य शामिल थे।
Comments
Post a Comment