वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर ABVP होशियारपुर ने जहान खेलां गुरुद्वारे में श्री सुखमनी साहिब का पाठ आयोजित किया*

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) होशियारपुर द्वारा वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर जहान खेलां गुरुद्वारे में श्री सुखमनी साहिब का पाठ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गुरु गोबिंद सिंह जी, माता गुजरी जी, और चार साहिबजादों की महान शहादत की स्मृति में आयोजित किया गया। 
इस आध्यात्मिक आयोजन में स्थानीय समुदाय और ABVP के सदस्यों ने गुरु साहिब के साहस, बलिदान और धर्म-समर्पण को याद किया। कार्यक्रम में *ABVP ज़िला संयोजक अंकित कुंद्रा, **राजीव महाजन जी, **RKM तारक शर्मा जी, **प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंशिका नैयर, **एडवोकेट हरष ठाकुर जी, **प्रोफेसर दीप चंद जी, **प्रोफेसर सरबजीत जी, और **प्रोफेसर सतीश जी* जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बनाया। 
इस अवसर पर वक्ताओं ने चार साहिबजादों के अद्भुत साहस और बलिदान को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने वीर बाल दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें इन महान व्यक्तित्वों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

Comments