25 फरवरी को प्राचीन शिवाला भोला राम मिस्त्री मंदिर से निकाली जाएगी शिवरात्रि की शोभायात्रा -26 फरवरी को शहर में निकाली जा रही प्रभातफेरियां का श्री शिव मंदिर प्रेमगढ़ होगा उनका अभिनंदन समारोह
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी की महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष बैठक सिद्ध पीठ मां कामाख्या देवी श्री कामेश्वर महादेव मंदिर में जालंधर रोड में कमेटी के प्रधान हरीश खोसला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर के सभी धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और मंदिरों के प्रधानों ने भाग लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान हरीश खोसला ने बताया कि इस बार वर्ष 2025 में महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जा रहा है जिसकी पूर्व संध्या पर भव्य विशाल शोभा यात्रा 25 फरवरी को प्राचीन शिवाला भोला राम मिस्त्री ऊना रोड से निकल जाएगी और महाशिवरात्रि वाले दिन 26 फरवरी को भगवान नाम संकीर्तन प्रभात फेरियां जो कि शहर के सभी मंदिरों से निकाली जाएगी उनका अभिनंदन समारोह पंचमुखी श्री शिव मंदिर प्रेमगढ़ में होगा। इस अवसर पर कमेटी के कृष्ण गोपाल आनंद, रमन शर्मा, ओंकार बाली, राज कुमार, अरविंद शर्मा, विनय आनंद, सुदेश मल्होत्रा, पवन मल्होत्रा, यादविंदर शर्मा, हरभजन लाल, मनदीप शर्मा, अनिल शर्मा, पं. अमन, हरीश शर्मा, डा. प्रितपाल पनेसर, डा. निशा पनेसर, पं. मुकेश शर्मा पंजाबी बावा, पंकज सेठ, बलविंदर, दीपक कालिया, गोपाल, अर्जुन ललित, संतोष शर्मा, ब्राह्मण सभा प्रगति, रामदेव मंदिर राजस्थानी मोहल्ला, श्री गोपाल मंदिर कमालपुर, श्री गोबिंद गोधाम गउशाला आदमवाल रोड, श्री शिव मंदिर मिलाप नगर, पंचमुखी शिव मंदिर प्रेमगढ़, श्री शिव मंदिर टिब्बा साहिब, दुर्गा माता मंदिर बस्सी ख्वाजू, शिव मंदिर बसंत विहार, श्री गीता मंदिर रेलवे मंडी, लक्ष्मी नारायण मंत्री रूपनगर, शिव शक्ति मंदिर गोकुल नगर, शिव मंदिर जेजो की बाउली, मइया जी असी नौकर तेरे, ओम शिवाय मंदिर सेंट्रल मंदिर, सदा शिव सहाय मंदिर फतेहगढ़ व अन्य मंदिरों के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
Comments
Post a Comment