पेट के कीड़ों से मुक्ति का राष्ट्रीय दिवस कल मनाया जायेगा : सिविल सर्जन डॉ पवन कुमार एल्बेंडाजोल गोली बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित: डॉ. सीमा गर्ग
होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 28 नवंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मना रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार शगोत्रा के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग होशियारपुर द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग के नेतृत्व में राष्ट्रीय डी वार्मिंग दिवस मनाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ने बताया कि 28 नवंबर को होशियारपुर जिले के 1 से 19 वर्ष की आयु के लगभग 346062 बच्चों को पेट के कीड़ों से छुटकारा दिलाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जानी हैं। जो बच्चे किसी कारणवश गोली से वंचित रह गए हैं उन्हें 5 दिसंबर 2024 को मॉप अप दिवस पर यह गोली दी जाएगी। जिले के 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चे जो सरकारी, मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों, कॉलेजों, आंगनवाड़ी केंद्रों में नामांकित हैं और स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को भी यह गोली दी जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने बताया कि आंगनबाडी केंद्रों पर पंजीकृत एक से दो वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल सिरप दिया जाना है। सभी स्कूलों के प्राध्यापक और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि बच्चों को खाली पेट यह गोली नहीं दी जाये। ब्लैक बोर्ड पर स्वास्थ्य विभाग का आपातकालीन 108 नंबर और स्कूल में आने वाले चिकित्सा अधिकारियों या नजदीकी डिस्पेंसरी के चिकित्सा अधिकारियों का नंबर अवश्य लिखा जाना चाहिए।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डॉ. गर्ग ने बताया कि पेट में कीड़े होने के कारण बच्चों में कुपोषण और खून की कमी हो जाती है, जिसके कारण वे हमेशा थके-थके रहते हैं और बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास पूरी तरह से नहीं हो पाता है। बच्चों को खिलाई जाने वाली एल्बेंडाजोल की गोलियों के दो प्रकार के लाभ होते हैं, पहला प्रत्यक्ष लाभ जैसे एनीमिया से बचाव, पौष्टिक भोजन की अधिक पाचनशक्ति, भोजन का बेहतर पाचन और अवशोषण और दूसरा अप्रत्यक्ष लाभ जैसे शारीरिक शक्ति विकास, सीखने और ध्यान देने की अवधि में सुधार, और समुदाय में आंतों के कीड़ों के प्रसार में कमी। उन्होंने कहा कि इस गोली का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह बच्चों और वयस्कों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
Comments
Post a Comment