नगर निगम व नगर परिषदों के चुनाव लटका कर आम आदमी पार्टी ने लोकतंत्र व सविधान का किया अपमान : तीक्ष्ण सूद कहा : नगर निगम व पंचायती राज चुनावों को लटका कर आम आदमी पार्टी ने की लोकतंत्र की हत्या

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि एक बार फिर सिद्ध हो गया हैं कि आम आदमी पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं तथा सविधान का बिलकुल सम्मान नहीं करती।  उन्हों ने कहा कि आप के शीर्ष नेता हमेशा कहते रहे हैं कि लोकतंत्र में चुने हुए नुमाइंदों की बहुत अहमियत होती हैं तथा समय पर चुनाव होने अति आवश्यक है परन्तु उनकी कथनी और करनी में भारी अंतर देखने को मिला हैं।  पहले राजनीतिक लाभ के लिए चुनी हुई पंचायतों, ब्लॉक समितियों व जिला परिषदों का कार्यकाल रहते हुए ही भंग करके ,उन में प्रशासनिक अधिकारी लगा कर सरकार का कब्जा करवा दिया। न्यायलय के आदेशों से पंचायतें तो बहाल कर दी गई परन्तु प्रशासनिक अधिकारी नहीं हटाए गए।  सब से बड़ी बात तो यह है कि ब्लॉक समितियों व जिला परिषदों का कार्यकाल खत्म हुए काफी  समय हो गया हैपरन्तु उन के चुनाव की कहीं सुगबुनाहट ही नहीं हैं। आम आदमी पार्टी ने जो लोकतंत्र की  हत्या की एक मिसाल पेश की हैं वह नगर निगम , नगर परिषद व नगर पंचायतों के चुनावों को अनिश्चित समय तक टालने की हैं।  श्री सूद ने कहा कि सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियां इन स्थानीय निकायों के चुनावों को समय पर  करवाने के लिए पिछले 2 साल से मांग कर रही हैं।  परन्तु सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही क्योंकि  उसे पता हैं कि शहरी इलाकों में अगर स्थानीय निकायों के चुनाव करवाए जाते हैं तो फिर से भाजपा की जीत होगी तथा आम आदमी पार्टी का सूपड़ा  साफ हो जाएगा। इसी लिए माननीय पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट तथा माननीय उचतम  न्यायलयों के आदेशों की भी अवमानना करके आम आदमी पार्टी सरकार किसी भी तरह एक-एक दिन के लिए चुनाव रोकने की कवायत में जुटी हुई हैं।  माननीय हाई कोर्ट में  अब दूसरी बार अदालत की अवमानना का केस डालना पड़ा हैं क्यों कि चुनाव करवाने के लिए न्यायलय द्वारा पहले निश्चित की गई तारीखों को भी नजरअंदाज कर दिया था शहरी निकायों के चुनाव में बुरी तरह हार के भय से आप सरकार चुनाव  नहीं करवा रही तथा वह लोकतंत्र व न्यायलय के  आदेशों को भी अपने राजनीतिक लाभ के सामने तुच्छ  समझती हैं।  इस मौके पर विजय पठानिया, जिला महामंत्री भाजपा व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, सुखवीर सिंह, यशपाल शर्मा, राज कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Comments