होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गांव बस्सी कलां में स्थित गुरुद्वारा साहिब बाबा अजीत सिंह जी में पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खत्री सभा पंजाब व स्वर्णकारसंघ पंजाब विशेष तौर से पहुंचकर नतमस्तक हुए। इस मौके पर श्री धीर ने कहा कि यह गांव उनका पैतृक गांव है और उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं। वह अपनी माता स्वय राम प्यारी धीर के साथ गांव में स्थित धार्मिक स्थानों के दर्शन करने जाते थे तथा आज भी वह अपनी माता को याद करते हुए ही यहां नतमस्तक हुए हैं। इस मौके पर संत बलराज सिंह व बीबी गगनदीप कौर की ओर से उन्हें सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह, बलजीत कौर, तजिंदर कौर, हर्षदीप सिंह, रेशम कौर, परमिंदर सिंह आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment