सडकों पर बढ़ रहा गोधन चिंता का विषय / एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
"गौशालाओं में गोधन के  रखरखाव के बावजूद सडकों पर बढ रहा गोधन चिंता का विषय है तथा प्रशासन को इस संबधी अतिशीघ्र ध्यान देना चाहिए" उक्त विचार नगर सुधार टरस्ट के पूर्व चेयरमैन  ऐडवोकेट राकेश मरवाहा ने प्रकट किये। मरवाहा ने कहा कि गौशालाओं में दिन प्रतिदिन गोधन में ब्रृद्धि हो रही है तथा  स्थानीय गौशाला प्रबंधन कमेटियों द्वारा गोधन की सेवा संभाल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जाती परंतु इसके बावजूद सडकों पर घूम रहे गोधन से शहरवासियों को समस्या का सामना करना पड रहा है।
           ऐडवोकेट मरवाहा ने कहा कि प्रशासन को इस संबधी सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि सडकों पर घूमने वाले गोधन के बारे में पता लगाया जा सके कयोंकि यह गोधन शहरवासियों का नहीं है। प्रशासन को बाहरी शहरों से आने वाले रेत के टिपरों पर पैनी नजर रखनी चाहिए कयोकि कहीं न कहीं सडकों पर घूम रहे गोधन में इन टिपरों का भी योगदान हो सकता है जो कि बाहरी शहरों से गोधन शहर में छोड़ सकते हैं। शहर में सडकों पर घूम रही गाय तथा नंदी शहरवासियों के नहीं हो सकते अत: प्रशासन को इस संबधी अतिशीघ्र कार्यवाही करते हुए सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि गौशाला प्रबंधन कमेटियों को इस समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर हरीश शर्मा, महिंद्र पाल पथरिया, प्रवीण मनकोटिया, नरेंद्र मनचंदा भी मौजूद थे

Comments