होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
रोटरी आई बैंक एव कॉर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी के चेयरमैन जे. बी. बहल की अध्यक्षता में एक समरोह का आयोजन किया गया। जिसमे परमपिता परमात्मा के आर्शीवाद से जम्मू कश्मीर से आए एक 12 वर्षीय बच्चे मास्टर आमीर मलिक की आँखो का ईलाज करवाकर इस सुन्दर संसार को देखने के काबिल बनाया। इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक डा. जमील बाली विशेष तौर पर उपस्थित थे। चेयरमैन जे.बी. बहल ने बताया कि यह बच्चा आमिर बचपन से ही एक आँख से देख नहीं पाता था तथा उसे दूसरी आँख से भी बहुत कम दिवाई देता था। इस कारण वह बच्चा हीन भवना का शिकार था। उसके पिता हामिद मलिक ने रोटरी आई बैंक से सम्पर्क किया, सोसायटी ने इसे गंभीरता से लेते हुए उस बच्चे का निशुल्क इलाज करवाया
इस अवसर पर डा. जमील बाली ने कहा कि आज तक जम्मू कश्मीर, राजौरी के कॉर्नियां अंधेपन से पीडि़त 30 से अधिक लोगों का निशुल्क इलाज सोसायटी द्वारा करवाया जा चुका है। इनमें से ज्यादातर कम आयु के बच्चे थे जो मुस्लिम समाज से संबंध रखते थे। उन्होने कहा कि रोटरी आई बैंक जात-पात तथा धर्म से उपर उठ कर मानवता की सेवा करने में विश्वास रखती है। सोसायटी द्वारा अभी तक 4100 से अधिक लोगों के निशुल्क आप्रेशन करवाए जा चुके है तथा यह क्रम आगे भी निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नेत्रदान प्रणपत्र भरने के लिए आगे आयें ताकि किसी की अंधेरी जि़ंदगी को रोशन किया जा सके। इस मौके पर प्रिं. डी.के.शर्मा, मदन लाल महाजन, वीना चोपड़ा, शाखा बग्गा, जगदीश अग्रवाल, प्रेम अनवी अग्रवाल, दीपक मेहन्दीरत्ता व अन्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment