दिल्ली और उत्तर प्रदेश को हराकर जीता टूर्नामैंट, कप्तान मनीश कुमार बने मैन आफ दा मैच

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
डिस्सेबल वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से रेलवे मंडी एचडीसीए के क्रिकेट मैदान में करवाए जा रहे तीसरे ब्लाइंड टी-20 तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैंट के तीसरे दिन फाइनल मैच दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीता व पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दिल्ली की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 216 रन का टारगेट दिया। जिसमें कैप्टन मनीश कुमार ने नाबाद सैंचरी मारी। 217 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 142 रन ही बना पाई। इस प्रकार दिल्ली की टीम ने टूर्नामैंट अपने नाम किया और कप्तान मनीश कुमार को मैन आफ दा मैच के खिताब से नवाज़ा गया। मैच का उद्घाटन हलका चब्बेवाल के विधायक डा. इशांक कुमार ने किया और उन्होंने सोसायटी के प्रयास की सराहना करते हुए खेलों को बढ़ावा देने की बात पर जोर दिया। सम्मान समारोह में जिलाधीश कोमल मित्तल, पूर्व सिविल सर्जन डा. अजय बग्गा, होशियारपुर आटोमोबाइल्ज़ के एमडी गुरप्रीत सिंह व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन हरमीत सिंह औलख ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर टीमों को सम्मानित किया। पहले स्थान पर आने वाली टीम को 16 हजार व ट्राफी, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 10 हजार व ट्राफी तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 6 हजार व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। सोसायटी के प्रधान संदीप शर्मा ने सभी अतिथियों और टीमों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सतविंदर सिंह धालीवाल, राजदीप सिंह, राजदीप सिंह, अनुराधा, जतिंदर कुमार, डा. सलेश कुमार, पवन कुमार, प्रभजोत सिंह, दीपक शर्मा, सुखजिंदर सिंह, राजीव कुमार, सचिव नीलम, कोषाध्यक्ष राज कुमार, गुरप्रीत के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Comments