रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में सिनर्जी - 2024 में छात्रों ने दिखाया उत्साह - पंजाबी फिल्म अभिनेता कर्मजीत अनमोल ने गीतों से बांधा समां

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में एडमिशन एंड मार्केटिंग विभाग द्वारा आयोजित सिनर्जी - 2024 में जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।  इस मौके छात्रों ने सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किया  जिस में गिद्दा , भांगड़ा , गीत , मोनो एक्टिंग  पेश किया। इस कार्यक्रम  में विशेष मेहमान  पंजाबी फिल्म जगत के अभिनेता कर्मजीत अनमोल और होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने मुख्य  अतिथि के रूप में शिरकत की।   इस अवसर पर कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन  ने कहा कि रयात बाहरा ग्रुप हमेशा से छात्रों को उत्कृष्ट मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विशेष अतिथि डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल और पंजाबी फिल्म जगत के बेहतरीन अभिनेता कर्मजीत अनमोल का स्वागत  करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
इस मौके कर्मजीत अनमोल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से बचकर मेहनत और लगन को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की तरक्की में उनकी मेहनत और सकारात्मक सोच का अहम योगदान हो सकता है।  इस मौके कर्मजीत अनमोल ने अपने गीतों से पंडाल में बैठे हर दर्शक को झूमने पर मजबूर कर दिया।  
  इस मौके छात्रों में पोस्टर मेकिंग , स्लोगन मेकिंग , मोनो एक्टिंग , कविता , वेट लिफ्टिंग , योग आदि के मुक़ाबले भी करवाए गए जिस में छात्रों ने अपनी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।  अंत में विभिन्न मुक़ाबलों अव्वल रहे छात्रों को  पुरस्कृत किया।  अंत में कैंपस डायरेक्टर डॉ  चंद्र मोहन ने आये हुए उपसिथियों  धन्यवाद किया। कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी डॉ. कुलदीप वालिया ने निभाई।   इस मौके डॉ हरिंदर गिल , डॉ मीनाक्षी , डॉ आरएन सिंह , डॉ पल्लवी पंडित , डॉ  मनिंदर सिंह, डॉ  गुरजीत सिंह , डॉ हरदीप सिंह , डॉ ज्योत्सना , डॉ सुखमीत बेदी , डॉ गौरव पराशर , प्रिं प्रेम लता , हरिंदर जस्वाल , गुरप्रीत बेदी , कुलदीप राणा के अलावा कैंपस  समस्त स्टाफ  मौजूद था

Comments