सनातन संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार के लिए पुस्तक मेले समाज में ला रहे सार्थक बदलाव/एडवोकेट मरवाहा -सर्वहितकारी विद्या मंदिर प्रबंधकों की पहल को सराहा

 होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
सर्वहितकारी विद्या मंदिर की तरफ से वैष्णो धाम में पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने विशेष तौर से पहुंचकर पुस्तकों का अवलोकन किया और सर्वहितकारी विद्या मंदिर के प्रयास की सराहना की। इस मौके पर श्री मरवाहा ने कहा कि हमारे सनातन धर्म का इतिहास एवं शास्त्र अथाह हैं तथा ऐसी पुस्तक प्रदर्शनियों से लोगों को अपने धर्म संबंधी सटीक एवं प्रभावशाली जानकारी हासिल होगी तथा वह करीब से अपने शास्त्रों एवं संस्कृति को जान सकेंगे। श्री मरवाहा ने कहा कि हमारी हर पुस्तक धर्म के साथ-साथ विज्ञान से भी जुड़ी हुई है तथा आज जो वैज्ञानिक खोजें की जा रही हैं, वह भी इन्हीं शास्त्रों पर आधारित हैं। क्योंकि, हमारे वेदों, उपनिषेदों एवं अन्य ग्रंथों में इसका वर्णन साक्षात मिलता है। इस मौके उन्होंने सर्वहितकारी विद्या मंदिर प्रबंधकों का पुस्तक मेला लगाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्वहितकारी विद्या मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भरत गंडौत्रा, हरीश शर्मा काला, महिंदरपाल पथरिया व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Comments