मेयर ने शहर वासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

 हशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
मेयर नगर निगम होशियारपुर सुरिंदर कुमार ने शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस त्योहार को भगवान श्रीरामचंद्र जी के वनवास समाप्ति के पश्चात अयोध्या नगरी में आगमन और छठे पातशाही श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी द्वारा ग्वालियर के किले से 52 राजाओं की मुक्ति का प्रतीक माना जाता है।
सुरिंदर कुमार ने कहा कि दीपावली के इस त्योहार पर शहर की विभिन्न जगहों पर लोग अपने परिवार, मित्रों, और संबंधियों के साथ मिलकर उल्लास के साथ त्योहार मना रहे हैं। उन्होंने पटाखे बेचने वाले दुकानदारों से अपील की कि वे केवल उन्हीं स्थानों पर पटाखे बेचें जो जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए हैं और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें, विशेषकर अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखें।
उन्होंने दुकान लगाने वालों और रेहड़ीवालों से भी आग्रह किया कि वे अपनी दुकानें सड़क से पीछे लगाएं और अपने सामान को केवल दुकान के भीतर से ही बेचें ताकि ट्रैफिक में बाधा न हो और आम जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े।
आम जनता से अपील करते हुए मेयर ने कहा कि वे संकरी गलियों में पटाखे न जलाएं और ग्रीन दीपावली का संकल्प लें। उन्होंने पुनः दीपावली के पावन पर्व पर सभी शहरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।


Comments