पंजाब का किसान अर्थ व्यवस्था की रीड की हड्डी / खन्ना धान की फसल के लिए प्रबंधों का जायजा लेने हेतु खन्ना ने किया दाना मंडी का दौरा

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में किसान भाइयों का अहम् योगदान है और किसान अर्थ व्यवस्था की रीड की हड्डी है।
उक्त विचार खन्ना ने धान की फसल के लिए सरकारी मंडी में प्रबंधों का जायजा लेते हुए व्यक्त किये।खन्ना ने कहा कि किसान दिनरात मेहनत कर फसल को पालता है और किसान की फसल उसकी दिनरात की मेहनत का फल होती है। ऐसे में किसान जब मंडी में अपनी फसल को रखकर जाता है तो मंडी में इस फसल को सँभालने का पुख्ता प्रबंध होना आवश्यक है। खन्ना ने  कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और किसान भाइयों की फसल की सरकारी मंडियों में अच्छी संभाल हो यह हर किसान का मानवाधिकार है।


Comments