होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
कस्बा कोट फतूही बाजार में चादला मार्केट में देर रात चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से दो ज्वेलर्स की दुकानों तथा एक एनकों की दुकानों का ताला कटर से काटकर लाखों का सामान चोरी करके ले जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। ठाकुर ज्वेलर्स के मालिक हुसन लाल पुत्र दिलीप राम निवासी कोटफतूही दूसरी दुकान माही ज्वेलर्स नाम के मालिक सुखविंदर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी बहिबलपुर ने बताया कि चोर इस मार्केट के पिछले तरफ से की मार्केट के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने पहले मार्केट के अंदर लगे कैमरे की तार काटी में दूसरा कैमरा किसी चीज के साथ तोड़कर दोनों दुकानों के ताले तोड़कर दोनों दुकानों के अंदर पड़ी कर चार क्विंटल व तीन कि्वंटल के करीब बड़ी-बड़ी सैफों लोहे की भारी अलमारी को दुकान से 10 फुट के करीब आगे ले जाकर सेफ खोलकर उसमें से सोने चांदी के गहने ले गए जबकि इन चोरों में तीसरी सोढी ऑप्टिकल की दुकान का शटर का तथा अंदर का ताला काट के अंदर गए और अंदर कोई सामान नहीं चोरी किया । मालिकों अनुसार 25 लाख रुपए के करीब के गहने की चोरी हो गए हैं । इन दोनों दुकानों में सोने चांदी के कीमती गहने होने के कारण दुकानें खाली हो गई जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया । इससे बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है । घटना स्थान पर मौके की एएसआई सुखविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है
कस्बा कोट फतूही बाजार में चादला मार्केट में देर रात चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से दो ज्वेलर्स की दुकानों तथा एक एनकों की दुकानों का ताला कटर से काटकर लाखों का सामान चोरी करके ले जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। ठाकुर ज्वेलर्स के मालिक हुसन लाल पुत्र दिलीप राम निवासी कोटफतूही दूसरी दुकान माही ज्वेलर्स नाम के मालिक सुखविंदर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी बहिबलपुर ने बताया कि चोर इस मार्केट के पिछले तरफ से की मार्केट के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने पहले मार्केट के अंदर लगे कैमरे की तार काटी में दूसरा कैमरा किसी चीज के साथ तोड़कर दोनों दुकानों के ताले तोड़कर दोनों दुकानों के अंदर पड़ी कर चार क्विंटल व तीन कि्वंटल के करीब बड़ी-बड़ी सैफों लोहे की भारी अलमारी को दुकान से 10 फुट के करीब आगे ले जाकर सेफ खोलकर उसमें से सोने चांदी के गहने ले गए जबकि इन चोरों में तीसरी सोढी ऑप्टिकल की दुकान का शटर का तथा अंदर का ताला काट के अंदर गए और अंदर कोई सामान नहीं चोरी किया । मालिकों अनुसार 25 लाख रुपए के करीब के गहने की चोरी हो गए हैं । इन दोनों दुकानों में सोने चांदी के कीमती गहने होने के कारण दुकानें खाली हो गई जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया । इससे बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है । घटना स्थान पर मौके की एएसआई सुखविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है
Comments
Post a Comment