लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब में स्टेट लेवल युवा आपदा मित्र योजना ट्रेनिंग प्रोग्राम खत्म हुआ।
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
युवा आपदा मित्र योजना ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत 7 दिन का स्टेट लेवल ट्रेनिंग प्रोग्राम लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब में खत्म हुआ। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी , भारत सरकार और पंजाब स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने स्पॉन्सर किया था, और इसे महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब सरकार ने ऑर्गनाइज़ किया था।
आखिरी दिन की शुरुआत मैगसिपा के ट्रेनिंग ऑफिसर्स के एक इंटेंसिव प्रैक्टिकल सेशन से हुई। ट्रेनीज़ ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स, रेस्क्यू प्रोसीजर और डिज़ास्टर प्रिपेयर्डनेस टेक्नीक पर फोकस करते हुए प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन में एक्टिवली हिस्सा लिया। इस प्रैक्टिकल एक्सपोज़र से स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस बढ़ा और वे डिज़ास्टर मैनेजमेंट स्किल्स के रियल-वर्ल्ड एप्लीकेशन को समझ पाए।
डॉ. सोहनु, असिस्टेंट प्रोफेसर और एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर, जिन्होंने “मैन-मेड डिज़ास्टर: साइबर क्राइम” पर एक इनसाइटफुल टॉक दी।
एकेडमिक सेशन के बाद, वॉलंटियर्स ने एक कल्चरल प्रोग्राम में अपना टैलेंट दिखाया, जिसके बाद एक इंटरैक्टिव फीडबैक सेशन हुआ। ट्रेनीज़ ने हफ़्ते भर में मिली थ्योरेटिकल इनसाइट्स और फील्ड-बेस्ड प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, दोनों पर बहुत खुशी जताई।
क्लोजिंग सेरेमनी में लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. बी.एस. सत्याल चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने मैगसिपा के ट्रेनिंग ऑफिसर्स और यूनिवर्सिटी के एनएसएस कोऑर्डिनेटर की डेडिकेटेड कोशिशों की तारीफ़ की, ताकि ट्रेनिंग सेशन आसानी से और असरदार तरीके से चले और पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट दिए।
लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब के चांसलर, श्री निर्मल सिंह रयात ने सभी ट्रेनीज़ को अपना आशीर्वाद दिया और प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए ट्रेनर्स, कोऑर्डिनेटर्स, वॉलंटियर्स और स्टूडेंट्स की मिलकर की गई कोशिशों की तारीफ़ की।
इस 7-दिन के युवा आपदा मित्र योजना ट्रेनिंग प्रोग्राम ने ट्रेनीज़ को इमरजेंसी के दौरान अच्छे से काम करने के लिए ज़रूरी नॉलेज, प्रैक्टिकल स्किल्स और कॉन्फिडेंस देकर कामयाबी से मज़बूत बनाया। पार्टिसिपेंट्स ने यह सीखने का अच्छा और असरदार अनुभव देने के लिए NDMA, SDMA पंजाब, मैगसिपा, और यूनिवर्सिटी पंजाब का बहुत शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज़ और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर प्रो. रतन कौर, यूनिवर्सिटी जनसंपर्क अधिकारी प्रो. नरिंदर भुंबला और एनएसएस वॉलंटियर्स मौजूद थे।

Comments
Post a Comment